मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के आधे से ज्यादा ATM

मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के आधे से ज्यादा ATM
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : अगले 4 महीने में देशभर के करीब 1.13 लाख यानी आधे से ज्यादा ATM बंद हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरे देश पर होगा और लोगों को कैश निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

एटीएम इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था कंफडेरेशन ऑफ ATM इंडस्ट्री (CATMI) के मुताबिक, मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद हो सकते हैं. इसमें 1 लाख ऑफ साइट एटीएम और 15,000 व्हाइट लेबल एटीएम हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेटा के अनुसार, सितंबर तक भारत में 2,21,492 एटीएम काम कर रहे हैं.

CATMI के मुताबिक इन ATMs को चलाना आर्थिक हित में नहीं है. संस्था ने कहा कि अगर इन्हें चालू रखा गया तो सरकार की वित्तीय समावेश की योजना को धक्का लग सकता है और देश में नोटबंदी जैसे हालात फिर पैदा हो सकते हैं.

CATMI के मुताबिक एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड को लेकर जो नए नियम आए हैं उनके चलते पुराने ATMs को चलाना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा कैश मैनेजमेंट स्टैंडर्ड और कैश लोडिंग को लेकर भी नियम जारी हुए हैं. इससे एटीएम कंपनियां, ब्राउन लेबल और व्हाइट लेबल एटीएम प्रदाता पहले ही नोटबंदी के दौरान हुए घाटे से जूझ रहे हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.