मीडियाकर्मियों पर नक्सली हमले की रायपुर प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा
रायपुर | बस्तर के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन (डीडी) न्यूज़ के पत्रकार साथियों पर नक्सली हमले की रायपुर प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा की है। इस हमले में कैमरापर्सन अच्युतानंद साहू शहीद हुए हैं व एक पत्रकार साथी घायल हुए हैं।
शहीद अच्युतानंद साहू के प्रति प्रेस क्लब परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही घायल साथी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की गई। हमले में शहीद जवानों के प्रति भी प्रेस क्लब परिवार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने प्रदेश में चुनाव के दौरान पत्रकारों की समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग चुनाव आयोग से की है।
उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के चुनाव के दौरान पत्रकारों के कार्य में बाधक नहीं बनने की बात कही थी, लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला साबित करता है कि वे अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आने वाले। श्री आम्बेडारे ने शहीद कैमरापर्सन अच्युतानंद साहू के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान करने की मांग की है।