1 नवंबर को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एक साथ भरेंगे नामांकन
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव नहीं चुनौती है।
शर्मा ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से केन्द्रिय प्रवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्री को स्टार प्रचारक बनाया हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय के प्रशिक्षण से कटोरा अभियान के तहत 1 वोट 1 नोट और 1 बूथ 10 यूथ की रणनीति बनाई गई है। चुनावी समर में आचार संहिता का पालन बड़ी गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है।