राफेल विवाद: कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल का बयान शर्मनाक
नई दिल्ली: राफेल डील विवाद को लेकर देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घोटाले का आरोप लगा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जो आरोप लगाए हैं उसका साफ मतलब है कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस के सभी आरोप गलत हैं. डील के लिए रिलायंस का नाम चुनने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी इस डील की जानकारी सार्वजनिक करके पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं.
बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’राहुल गांधी का बयान शर्मनाक और स्तरहीन है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक पीएम मोदी को चोर कहा है. आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं किया है.’’