प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री, जेडीयू में हुए शामिल
पटना. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में जेडीयू ज्वॉइन कर ली है. किशोन ने जदयू राज्य कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली. प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं.
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य नेता भी मौजूद थे. वहीं नीतीश कुमार ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं.
इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा था कि अभी अधिकारिक घोषणा का इंतजार कीजिए. उन्होंने अपनी इच्छा जताते हुए कहा था कि हम पार्टी में उनका स्वागत करेंगे.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे. वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था. प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं. 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं.