आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, नोटबंदी को लेकर हंगामा होना तय

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, नोटबंदी को लेकर हंगामा होना तय
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: आज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ़ एकजुट दिख रहा है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, आरजेडी समेत कई दलों की बैठक हुई.

वहीं मंगलवार को कांग्रेस ने शीतसत्र के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक की. इस बैठक में सरकार को घेरने की बात कही गई है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने पीएम पर बीजेपी नेताओं को नोटबंदी की जानकारी लीक करने का आरोप लगाते हुए इसे एक बड़ा घोटाला बताया है.

इसके अलावा विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक, जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात, ओआरओपी जैसे कई दूसरे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है. शीत सत्र के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर काले-धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सहयोग और समर्थन की अपील की. सर्वदलीय बैठक में पीएम ने एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के विकल्प का भी सुझाव दिया.

वहीं टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी आज अपनी पार्टी के 40 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगी और सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ज्ञापन देंगी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.