मुख्यमंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज में अटल जी के नाम पर विशाल ऑडिटोरियम का लोकार्पण
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल स्मृति मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 24 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित 1286 सीटों वाले ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला अस्पतालों के लगभग तीस हजार चिकित्सा उपकरण के संधारण के लिए ‘बायो मेडिकल इक्युपमेंट मेंटेनेंस प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 जिलों के लिए तीस ग्रामीण चलित चिकित्सा इकाई वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन प्रदेश के दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उनके नया राज्य बनाने के निर्णय से छत्तीसगढ़ वर्ष 2000 से 2018 की यात्रा में विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह अत्याधुनिक ऑडिटोरियम देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज का सबसे बड़ा सभागार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी और नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, गृह और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह और स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना, मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।