अब ATM से निकलेंगे 20-50 रुपये के नोट
नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद आम आदमी को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) छोटे नोटों को लेकर बड़ा फैसला किया है। एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि आने वाले दिनों में लोगों की भीड़ कम होने के बाद एसबीआई के एटीएम से आपको 20 और 50 और रुपये के नोट भी मिलेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हालात 50 से कम दिनों में सुधर जाएंगे।
भट्टाचार्य ने बताया कि एटीएम से पैसे निकलने में जो दिक्कत आ रही थी उसे ठीक करने का आधा काम पूरा हो चुका है और आधा बाकी है। इसपर बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सौदे करें।
पांच दिन में 83,702 करोड़ रुपये जमा
सरकार के 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के फैसले के बाद एसबीआई में पिछले पांच दिन में 83,702 करोड़ रपये की राशि जमा हुई है। एसबीआई ने बयान में कहा कि उसने 10 से 14 नवंबर पांच बजे तक 4,146 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं। हालांकि, सोमवार को गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में देश के कई हिस्सों में बैंक शाखाएं बंदी थी, लेकिन कुछ पूर्वी राज्यों में बैंक खुले थे। 10 नवंबर तक एसबीआई की शाखाओं से निकासी 9,342 करोड़ रुपये रही। सोमवार शाम पांच बजे तक बैंक के एटीएम से 1,958 करोड़ रुपये की निकासी की गई।