लालू प्रसाद के परिवार को राजनीति करने का हक नहीं : संजय सिंह

लालू प्रसाद के परिवार को राजनीति करने का हक नहीं : संजय सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दोहरे मापदंड के साथ राजनीति करते हैं.

जिस तरह से वे लगातार बिहार सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा मांग रहे हैं, उस मुताबिक उनके पूरे परिवार के ऊपर लगे आरोपों को देखा जाये तो लालू परिवार को राजनीति करने का कोई हक ही नहीं है.

लालू प्रसाद सजायाफ्ता होकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनको इस्तीफा देना चाहिए.

राबड़ी देवी बेनामी संपत्ति से लेकर रेलवे टेंडर मामले में आरोपित हैं, उनको विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर इस्तीफा देना चाहिए.

मीसा भारती पर मनी लौंड्रिंग का आरोप है, लेकिन वे राज्यसभा की सांसद हैं. क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए? तेजस्वी खुद चार्टशीटेड हैं, उनको तो अपने स्वाभिमान और अंतरात्मा को जगाना चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

(साभार : प्रभात खबर)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.