लोक निर्माण मंत्री ने वीर शिवाजी वार्ड का भ्रमण कर नागरिकों से मुलाकात की

लोक निर्माण मंत्री ने वीर शिवाजी वार्ड का भ्रमण कर नागरिकों से मुलाकात की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर स्थित वीर शिवाजी वार्ड के विभिन्न पारे-मोहल्ले में भ्रमण कर नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने वहां गली-मोहल्लों में पानी निकासी और बिजली तथा पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। श्री मूणत ने इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को वार्डों की नियमित साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सतत निगरानी रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड के अंतर्गत ब्रह्मदाई पारा, शहीद नगर तथा सतनामी पारा आदि मोहल्ले का सघन भ्रमण किया। उन्होंने वहां नागरिकों से मुलाकात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा रायपुर शहर को सुन्दर स्वरूप देने के लिए अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत हर एक वार्ड में सुगम आवाजाही के लिए सड़कों का चौड़ीकरण सहित गली-गली में सीसी रोड का कार्य काफी तादाद में कराया जा रहा है। इसी तरह हर एक मोहल्ला में सुगम पेयजल की आपूर्ति के लिए पाईप लाईन का विस्तार और पानी टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मूणत ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा नागरिकों को सुविधाओं की सुगम उपलब्धताओं के साथ-साथ उनके बेहतरी के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने नगरीय निकायों में वर्तमान में सरकार की महत्वपूर्ण ‘संचार क्रांति योजना’ के तहत स्मार्ट फोन के वितरण के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल तथा सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती वंदना इंगोले सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.