अभी तय नहीं हुआ यूपी का सीएम कैंडिडेट : अमित शाह
लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा कि हम यूपी चुनाव को परफार्मेंस के आधार पर लड़ना चाहते हैं. हमारा यह प्रयास है कि राजनीति परिवारवाद और जातिवाद से परे लड़ा जाये. हम चाहते हैं कि पॉलिटिक्स आफ परफार्मेंस की राजनीति हो. शाह ने कहा, भाजपा ने अभी तय नहीं किया है कि उत्तर प्रदेश में किसे मुख्यमंत्री के प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाये.
हमारी पार्टी काम के आधार पर राजनीति करती है . हमारा उद्देश्य देश और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के जीवनस्तर को सुधारना चाहते हैं. भाजपा की सरकार ने जहां भी शासन किया कानून व्यवस्था में सुधार किया है. हम यूपी में भी इसी तरह का परिवर्तन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी प्रदेश में विकास के दावे करते हैं, हमें इस बात से इनकार नहीं है कि वे प्रदेश में विकास कर सकते हैं.
इनकार है तो इससे कि वे भू माफिया और आपराधिक तत्वों को साथ रखकर कैसे विकास करेंगे. अखिलेश जी इस तरह के लोग पार्टी में विरासत में मिले हैं. ऐसे में उनके लिए विकास कार्य करना स्वप्न है. उन्होंने कहा कि दिेल्ली से विकास योजनाओं के लिए पैसे आते हैं, लेकिन प्रदेश की गरीब जनता तक वह पहुंच नहीं पाता. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश आगे बढ़ा है और विश्वमंच पर अपनी पहचान बना रहा है.
उन्होंने नोटबंदी के सवाल पर कहा कि कुछ दिनों की परेशानियां हैं. सब ठीक हो जायेगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे. नोटबंदी से कालेधन वाले परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम यह चाहते हैं कि यूपी चुनाव में महिलाओं का सम्मान एक मुद्दा बने. अगर हम चुनाव में जीते तो कानून व्यवस्था को सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी.