मुख्यमंत्री ने जिले में संचार क्रांति योजना का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने जिले में संचार क्रांति योजना का किया शुभारंभ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दुर्ग, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिले में संचार क्रांति (स्काई) योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योजना का शुभारंभ करते हुए 11 हितग्राहियों को अपने करकमलों से मोबाईल फोन का वितरण किया। मुख्यमंत्री के हाथों गरिमामयी कार्यक्रम में मोबाईल फोन पाकर हितग्राही गदगद हुए। योजना अंतर्गत दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्रों के 76 हजार 86 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जिले में संचार क्रांति योजना के शुभारंभ समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्ग संभाग में संचार क्रांति योजना का शुभारंभ हो जाने से अब संभाग के 11 लाख 3 हजार 160 बहनों के हाथों में मोबाईल फोन आ जाएगा। उन्होंने कहा कि तीज-त्यौहार में बहनों को उपहार देने की परम्परा होती है। बहनों को तीज के अवसर पर उपहार के रूप में मोबाईल देने का संकल्प लिया है। अब बहनों के हाथों में स्मार्ट मोबाईल फोन आ जाएगा। आने वाले दो महीने में दुर्ग जिले की पहचान स्मार्ट जिले के रूप में हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल मोबाईल मात्र नहीं है, बल्कि यह मोबाईल डेस्कटॉप, लैपटाप की तरह काम करेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संचार क्रांति की नए युग में प्रवेश करेगा। मोबाईल का उपयोग अनेक सुविधाएं के लिए कर सकेंगे। मोबाईल से घर बैठे ऑनलाईन सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके माध्यम से सिनेमा की टिकिट, रेलवे की टिकिट बुक कराने, बिजली बिल पटाने, पैसा ट्रांजेक्शन करने जैसी सेवा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति की युग में लाखों बहनों के हाथ में स्मार्ट फोन नहीं होने से वे देश व दुनिया की अनेक घटनाओं और खबरों से दूर रहते थे, अब मोबाईल हाथ में आ जाने से देश और दुनिया से जुड़ने में मददगार साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि थर्ड जेण्डर को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनका विकास करने की दिशा में एक अलग प्रवर्ग बनाकर उन्हें भी आने वाला समय में मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गांव-गांव में मोबाईल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 1600 नए टावर लगाए जा रहे हैं, इससे मोबाईल कनेक्टिविटी 90 प्रतिशत गांव में पहुंच जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नई-नई जन हितकारी योजनाओं के परिणामस्वरूप विकास की कल्पना को धरातल में उतारने का काम हुआ है। अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केवल वादा नहीं करती है, बल्कि किए गए वादों को संकल्प के साथ निभाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले को कई बड़ी सौगाते मिली है। जिससे दुर्ग जिला विकसित जिला के रूप में स्थापित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने शासन की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी के 60 साल में जो कार्य नहीं हुए हैं, राज्य सरकार प्राथमिकता से उसे पूरी करा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब किसानों को उनके खेतों में लगाए गए सिंचाई पम्प हेतु फ्लैट रेट पर बिजली बिल देना होगा। इससे लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा। केन्द्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके सम्मान में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में 200 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। देश में पहली बार धान का समर्थन मूल्य 200 रूपए बढ़ाया गया है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन दुर्ग संभाग के लिए बहुत बड़ा दिन है। संचार क्रांति योजना का शुभारंभ हो जाने से अब संभाग के 11 लाख से अधिक लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जुड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के माध्यम से देश व दुनिया से जुड़ने और देश का विकास करने में मदद मिलेगा। उन्होंने स्मार्ट मोबाईल फोन की उपयोगिता बताते हुए संचार की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का माध्यम बताया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.