अनचाहा रिकॉर्ड बना गये कोहली

अनचाहा रिकॉर्ड बना गये कोहली
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

राजकोट. राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 163 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में हिट विकेट हुए. किसी भारतीय टेस्ट कप्तान के इस तरह आउट होने का मौका 67 साल बाद आया. इससे पहले भारत के लाला अमरनाथ 1949 मे चेन्नई में इस तरह आउट हुए थे. राजकोट में इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रनों के जवाब में भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा विराट कोहली पर था. वे 40 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने आदिल रशीद की गेंद को बैकफुट पर जाकर मिडविकेट की तरफ पुल किया और रन के लिए दौड़े. इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी खुशी मनाने लगे, क्योंकि शॉट खेलने के दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकराया था और गिल्लियां गिर गई. इस तरह कोहली आउट हुए.

अमरनाथ बने थे ट्रिम के शिकार : 27 से 31 जनवरी 1949 को चेन्नई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसे वेस्टइंडीज ने पारी और 193 रनों से जीता था. भारत की पहली पारी में कप्तान लाला अमरनाथ 13 रन बनाने के बाद जॉन ट्रिम की गेंद पर हिटविकेट हुए थे.

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 114 रन बना लिये हैं जबकि इंग्लैंड को पहली पारी में 49 रनों की लीड मिली थी. अब किसी चमत्कार के दम पर ही टीम इंडिया जीत की सोच सकती है.

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम 488 रन पर आलआउट हो गई. इसी के साथ पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 49 रन की बढ़त मिल गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे. टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (124) और मुरली विजय (126) बेस्ट स्कोरर रहे. आर. अश्विन ने 70 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद सबसे सक्सेस बॉलर रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके.

चौथे दिन भारत ने 4 विकेट पर 319 रन से आगे खेलना शुरू किया. रहाणे (13) को अंसारी ने बोल्ड करते हुए दिन का पहला और ओवरऑल 5वां झटका दिया. टीम इंडिया संभल पाती इससे पहले ही कप्तान विराट 40 रन बनाकर चलते बने. साहा 35 रन बनाकर अली की बॉल पर बैरिस्टो के हाथों कैच आउट हुआ. जडेजा 12 और उमेश यादव 5 रन बनाकर आउट हुए.

14 वर्षों बाद कोई भारतीय खिलाड़ी हुआ हिट विकेट: भारत का कोई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में 14 वर्षों बाद हिट विकेट हुआ. इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण सेंट जोंस में वेस्टइंडीज के मर्वन डिल्लन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे.

22वीं बार भारतीय बल्लेबाज हुआ हिट विकेट: किसी भारतीय बल्लेबाज के टेस्ट मैचों में हिटविकेट होने का यह 22वां मौका था. विराट इस तरह आउट होने वाले 20वें भारतीय बल्लेबाज बने. मोहिंदर अमरनाथ तीन बार टेस्ट मैचों में हिट विकेट हो चुके हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.