कबीर की मजार पर योगी ने नहीं पहनी टोपी, मोदी ने चढ़ाई चादर

कबीर की मजार पर योगी ने नहीं पहनी टोपी, मोदी ने चढ़ाई चादर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यहां मगहर में नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कबीर की मजार पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।

मजार पर खादिम ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन योगी ने उनका हाथ पकड़कर टोपी पहनने से इनकार कर दिया। खादिम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि वे टोपी नहीं पहनते।

इसके बाद उन्होंने टोपी हटा ली। योगी के कुछ देर बाद मोदी यहां पहुंचे। उन्होंने मजार पर नमन किया और चादर चढ़ाई।

2011 में गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था। मोदी तीन दिन के सद्भावना उपवास पर थे। इस दौरान खेड़ा से आए एक सूफी इमाम मंच पर मोदी से मिलने पहुंचे।

उन्होंने जेब से टोपी निकाली और मोदी को पहनाने की कोशिश की। लेकिन मोदी ने हाथ थामकर इनकार कर दिया। बाद में इमाम ने मोदी को शॉल ओढ़ाई। उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.