शराब विक्रय के लिए मुख्यमंत्री से गुजारिश
बिहार। PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिहार इकाई के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून पर मध्य मार्ग अपनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य में शराब का निर्माण हो रहा है और सरकार इस पर कई रियायत दे रही है। ऐसे में सरकार को मध्य मार्ग का अनुसरण करते हुए राज्य में शराब की बिक्री की अनुमति देनी चाहिए।
अध्यक्ष ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा शराबबंदी पर लोगों से मांगे गए सुझावों का हवाला देते हुए कहा कि 11 नवंबर तक विभाग को 511 ईमेल, 20 पत्र और 542 SMS के जरिये सुझाव प्राप्त हुए। इसमें से 55 प्रतिशत लोगों ने शराबबंदी का समर्थन किया जबकि शेष ने इसका विरोध किया है।