मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी निवेश सशक्त समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर : मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निवेश प्रोत्साहन हेतु गठित राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी हुई विभिन्न संस्थानों की व्यवसायिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों के विभिन्न व्यवसायिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पिछले 12 सालों में लगभग 120 करोड़ रूपए का निवेश आईटी कम्पनियों द्वारा किया गया है तथा लगभग दो हजार एक सौ लोगो को सूचना प्रौद्योेगिकी के क्षेत्र में रोजगार दिया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख अमिताभ जैन, सूचना प्रौद्योगिक विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा, मुख्य र्कापालन अधिकारी नया रायपुर विकास प्राधिकरण श्री रजत कुमार, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पाल मेनन सहित विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।