झारखंड ने हेलीकॉप्टर से मंगाये रुपये
रांची : झारखंड सरकार ने परेशानी से निबटने के लिए शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से नोट मंगाये. राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर शुक्रवार शाम पटना आरबीआइ से रुपये लेकर लौटा.
झारखंड में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में पैसों की कमी से लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी मिलने के बाद विकास आयुक्त अमित खरे ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से विचार-विमर्श के बाद हेलीकॉप्टर से पैसे मंगाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद विकास आयुक्त ने आरबीआइ के शीर्ष अधिकारियों से बात की और हेलीकॉप्टर से पैसे लाने की अनुमति मांगी.
आरबीआइ की अनुमति मिलने के बाद झारखंड से दो हेलीकाॅप्टर दिन के करीब दो बजे पटना भेजे गये. रुपये लेकर शाम को रांची पहुंचे. फिलहाल पटना आरबीआइ में झारखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं.