J&K: केंद्र के सीजफायर के ऑफर को लश्कर ने ठुकराया, कहा- रमजान में भी करेंगे हमले

J&K: केंद्र के सीजफायर के ऑफर को लश्कर ने ठुकराया, कहा- रमजान में भी करेंगे हमले
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जम्मू : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने केंद्र की ओर से की गई एकतरफा सीजफायर की घोषणा को ठुकराते हुए कहा कि रमजान के महीने में भी हम घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहेंगे।
लश्कर प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लश्कर चीफ महमूद शाह ने दृढ़ता से इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि सीजफायर कोई विकल्प नहीं है। इस तरह के समझौते पर कोई विचार नहीं किया जा सकता है।

हम इसे पाप के साथ-साथ कश्मीर की आजादी में दिए गए बलिदानों के अपमान के रूप में मानते हैं। हम शहीदों के उत्तराधिकारी हैं। इस तरह की पसंद का चयन करना शहीदों के खून के साथ विश्वासघात है। शाह ने कहा कि हम वार्ता के पक्ष में हैं लेकिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों की उपस्थिति में वार्ता एक झूठ है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में रमजान के महीने में सुरक्षाबलों को सीजफायर का पालन करने का गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं। दिल्ली के ओर से लिए गए इस अहम फैसले का मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विपक्षी नेता उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.