मुख्यमंत्री तीन मई को करेंगे लक्ष्मण झूला सहित कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री तीन मई को करेंगे लक्ष्मण झूला  सहित कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार तीन मई को शाम 05 बजे राजधानी रायपुर के महादेव घाट परिसर में जलसंसाधन विभाग द्वारा खारून नदी पर निर्मित लक्ष्मण झूला के रूप में छत्तीसगढ़ के पहले सस्पेंशन ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह इस अवसर पर नदी तट सौंदर्यीकरण सहित वहां बनाए गए उद्यान, व्यायाम स्थल और बच्चों के खेल आंगन का भी लोकार्पण करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता कृषि और जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, जलसंसाधन विभाग के संसदीय सचिव श्री तोखन लाल साहू, धरसींवा के विधायक और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, पाटन के विधायक श्री भूपेश बघेल, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
उनके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी, नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, उपनेता प्रतिपक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम जोन अध्यक्ष श्रीमती मीनल चौबे, वार्ड-68 के पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर, वार्ड-67 के पार्षद श्री यादराम साहू और ग्राम पंचायत अमलेश्वर के सरपंच श्री दयानंद सोनकर भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.