नोट बंद होने से नहीं, ‘सांसे’ की रिलीज इस कारण रोक दी गई!
नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के फैसले की जहां लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं उन्हें तमाम तरह की दिक्कतें भी झेलनी पड़ी हैं। यहां तक कि इसकी वजह से कथित तौर पर एक फिल्म की रिलीज ही रोक दी गई, जो इस शुक्रवार आने वाली थी। जी हां, बात कर रहे हैं रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदोरिया और हितेन तेजवानी की फिल्म ‘सांसे’ की, जो एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के तुरंत बाद ‘सांसे’ के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म की रिलीज टाल दी। उनका कहना था, ‘इन परिस्थितियों में अपनी फिल्म को रिलीज करना कोई समझदारी का निर्णय नहीं होगा। हमारी फिल्म आम लोगों के लिए है। मुझे नहीं लगता कि आज की तारीख में हर कोई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से प्रेमेंट करता है। आम लोग 500 और 1000 रुपये के नोट से खरीदारी करते हैं। मुझे नहीं लगता कि लोग ऐसे समय में अपने पास रखे छोटे नोटों से फिल्म देखने का फैसला करेंगे। आम लोग इन पैसों को अपनी जरूरत के लिए संभाल कर रखेगा। अगर हम ऐसे समय में फिल्म का रिलीज करते, तो हमें भारी नुकसान हो सकता है।’