प्रधानमंत्री के फैसले से देश में जाली नोटों के अपराधियों को लगा गहरा धक्का: डॉ. रमन सिंह
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में प्रचलित एक हजार और 500 के नोटों को बंद करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, उससे भारत में जाली नोटों का कारोबार करने वाले अपराधियों को गहरा धक्का लगा है। डॉ. सिंह ने कहा कि श्री मोदी ने अपने इस ठोस कदम से काले धन के अपराधियों पर भी कड़ा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा-मोदी सरकार के इस अभूतपूर्व फैसले से आतंकवादियों और नक्सलवादियों को काले धन के रूप में मिलने वाली मदद पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। मुख्यमंत्री ने इस फैसले को राष्ट्रहित में और आम जनता के हित में बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।