लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने दिए निर्देश : स्काईवाक का निर्माण जून तक पूर्ण किया जाए

लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने दिए निर्देश : स्काईवाक का निर्माण जून तक पूर्ण किया जाए
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन स्काई वाक की प्रगति की समीक्षा की। स्काईवाक का निर्माण राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक में सड़कों के ऊपर फुट ओव्हर ब्रिज के रूप में लगभग 49 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। इसकी लम्बाई एक हजार 400 मीटर लम्बाई है। श्री मूणत ने अधिकारियों को स्काई वाक के निर्माण में तेजी लाने और इस वर्ष जून माह तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी सतत निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग (सेतु) के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को जिम्मेदारी भी सौंपी।
अधिकारियों ने बताया कि स्काईवाक में पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट, आठ एस्केलेटर और दस सीढि़यां बनाई जा रही है। इसमें डी.के. अस्पताल के समीप और अम्बेडकर अस्पताल में सड़क की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप लिफ्ट बनाए जाएंगे। इसी तरह तहसील कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल के समीप, शहीद स्मारक के समीप और मल्टी लेवल पार्किंग पर एस्केलेटर तथा सीढ़ी का निर्माण होगा। शास्त्री जी की मूर्ति के समीप रेरा कार्यालय के सामने सीढ़ी और केन्द्रीय जेल की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप केवल सीढ़ी बनाए जाएंगे। इसके अलावा कलेक्टोरेट गार्डन में घड़ी चौक की ओर, कलेक्टोरेट गेट के समीप, जिला न्यायालय में सड़क की ओर, मेकाहारा चौक पर बस स्टैण्ड की ओर और अम्बेडकर अस्पताल में सड़क की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप एस्केलेटर तथा सीढ़ी का निर्माण होगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय और प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान भी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *