हैदाराबाद के लिए जबलपुर की सीधी उड़ान एक दिसंबर से
जबलपुर: हैदाराबाद-जबलपुर की सीधी उड़ान को लेकर छाए संकट के बादल आखिरकार छंट गए हैं. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने उड़ान के लिए एप्रूवल प्रदान कर दिया है. यह उड़ान एक दिसम्बर से शुरू की जाएगी. उड़ान का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
पहले सीधी उड़ान 16 नवम्बर से प्रस्तावित थी, लेकिन डीजीसीए से तकनीकी एप्रूवल न मिलने के कारण स्पाइस जेट एयरलाइंस ने उड़ान को स्थगित कर दिया गया था. एयरपोर्ट प्रबंधन एवं स्पाइस जेट प्रबंधन द्वारा दोबारा पत्र व्यवहार किया गया जिसके बाद डीजीसीए ने नया एप्रूवल जारी किया. यह फ्लाइट त्रिपति से होकर हैदराबाद होते हुए जबलपुर पहुंचेगी. वापसी में जबलपुर से हैदराबाद होते हुए मेंगलोर का कनेक्शन उपलब्ध होगा.
यह उड़ान नियमित रहेगी
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अस्टिेंट डॉयरेक्टर कौशिक मुखोपाध्याय द्वारा एप्रूवल लैटर एयरलाइंस एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम जारी किया गया है. हैदराबाद उड़ान के लिए जारी किए गया विंटर शेड्यूल एक दिसम्बर से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
डीजीसीए ने सीधी उड़ान के लिए एप्रूवल प्रदान कर दिया है. एक दिसम्बर से उड़ान शुरू करने के समय निर्धारित किया है. एयरपोर्ट प्रबंधन सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.
रामतनु शाहा, डॉयरेक्टर एयरपोर्ट