महिलाओं को मिला सम्मान, उज्जवला योजना बना वरदान
रायपुर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिलने पर दुर्ग जिले के ग्राम थनौद निवासी श्रीमती धुनिया बाई, लता यादव, शांति बाई, प्रमिला बाई सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि अब वे जल्दी-जल्दी बिना किसी परेशानी के खाना बना सकेंगी। इससे उनके पति को काम में जाने के लिए देरी नहीं होगी।
समय पर खाना बन जाने से उन्हें ताना भी सुनना नहीं पड़ेगा। वे कम समय पर अपने पति व परिवार के लिए खाना, बच्चों के लिए नाश्ता, बजुर्ग सास-ससुर के लिए चाय व पानी गरम करने का काम भी बिना किसी तकलीफ के जल्दी से कर सकेंगी। साथ ही लकड़ी व कंडे से खाना बनाने में निकलने वाली धुआं से स्वयं के साथ घर को पहुंचने वाली नुकसान से भी निजात मिलने में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने योजना को बहुत ही महत्वाकांक्षी और महिलाओं कि हित में बताया है।