तलाक मामले में पति का केस लड़ रही वकील को महिला ने पीटा
खरगोन. न्यायालय परिसर में सोमवार शाम करीब 4 बजे एक महिला ने महिला अभिभाषक को थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद महिला न्यायाधीश के सामने जाकर बैठ गई. इस पर न्यायालय ने महिला को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिस को बुलवाया. घटना के करीब 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस मशक्कत के बाद महिला को ले गई.
इस संबंध में महिला अभिभाषक जया पाराशर ने बताया कि इंदौर निवासी महिला का न्यायालय में पिछले सात वर्ष से तलाक का प्रकरण चल रहा है. मैं महिला के पति की अभिभाषक हूं. सोमवार को न्यायाधीश मैरी मा. फ्रांसिस डेविड की कोर्ट में मामले की सुनवाई थी.
सुनवाई खत्म होने के बाद जब मामले से जुड़े पक्षकार और अभिभाषक कोर्ट के बाहर आए,तब इंदौर निवासी महिला ने विवाद शुरू कर दिया. विवाद के बीच मारपीट भी हुई. घटना के बाद महिला अभिभाषक प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची. इस संबंध थाना प्रभारी माताप्रसाद वर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समाझौते की कवायद चल रही है, इसलिए महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया है.
मुझे नहीं जाना है… आप मुझे हाथ मत लगाओ
मुझे यहां से नहीं जाना है…आप मुझे हाथ मत लगाओ… यह बात अभिभाषक से मारपीट करने के बाद इंदौर निवासी महिला कोर्ट में कह रही थी. महिला को कोर्ट से बाहर निकालने के लिए पहुंची महिला पुलिस को लगभग 45 मिनट तक मशक्कत करना पड़ी. बड़ी मुश्किल से महिला को कोर्ट से निकाला गया. कोर्ट परिसर में यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चला.