लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 IAS का तबादला

लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 IAS का तबादला
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ : यूपी में हुए लोकसभा उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद सरकार बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी में है। फेरबदल पर विचार  के बाद शुक्रवार देर रात से ऐक्शन शुरू हो गया है। पहली सूची में 16 डीएम, 4 कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द तबादलों का सिलसिला और बढ़ेगा। काम में लापरवाह अधिकारियों को सरकार इधर से उधर करेगी। शुक्रवार को जारी सूची में गोरखुपर के डीएम राजीव रौतेला को हटाकर के. विजयेंद्र पांडियन को लाया गया है और देवीपाटन मंडल को कमिश्नर बनाया गया है। वहीं सरकार को लेकर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह को हटाकर एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग रहे मुकुल सिंघल के कामकाज से भी सरकार खुश नहीं थी। बीते दिनों रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी के काम और प्रधानमंत्री आवासों के काम में सरकार ने उनकी शिथिलता को गंभीरता से लिया है। कुछ शिकायतों के बाद उनसे यह विभाग ले लिया गया है। उनके पास अब रेशम हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग ही है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को बनाया गया है। वह पहले बनारस मंडल के कमिश्नर थे। चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर, एसवीएस रंगाराव को मंडलायुक्त आजमगढ़ और दीपक अग्रवाल को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। शीतल वर्मा को डीएम सीतापुर, अमित कुमार सिंह को डीएम सोनभद्र, प्रमोद कुमार उपाध्याय को डीएम हापुड़, नवनीत सिंह चहल को डीएम चंदौली, हेमंत कुमार को डीएम अमरोहा, कृष्णा करुणेश को डीएम बलरामपुर, चंद्रभूषण सिंह को डीएम अलीगढ़, शिवाकांत द्विवेदी को डीएम आजमगढ़, विशाख जी को डीएम चित्रकूट, वीरेंद्र कुमार सिंह को डीएम बरेली, राजेंद्र प्रसाद को डीएम भदोही, रमाशंकर मौर्य को डीएम हाथरस, डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्र को डीएम पीलीभीत, अमरनाथ उपाध्या को डीएम महराजगंज, भवानी खगारौत को डीएम बलिया बनाया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.