गुजरात विधानसभा: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेताओं पर चलाई बेल्ट, 3 वर्षों के लिए बर्खास्त

गुजरात विधानसभा: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेताओं पर चलाई बेल्ट, 3 वर्षों के लिए बर्खास्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा में लोकतंत्र की मर्यादा उस वक्त तार-तार हो गई, जब कांग्रेस और बीजेपी के विधायक बुरी तरह आपस में भिड़ गए। कांग्रेस के विधायक प्रताप दूधत ने बीजेपी विधायक जगदीश पांचाल पर बेल्ट से हमला कर दिया। इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक अंबरीश डेर और प्रताप दूधत को गुजरात विधानसभा से 3 वर्षों के लिए बर्खास्त कर दिया गया है।

विधानसभा में बुधवार को माहौल बिगाड़ने के लिए कथित तौर पर दोषी कांग्रेस के विधायक बलदेव ठाकोर को एक साल के लिए सदन से बर्खास्त कर दिया गया।

तेलंगाना के बाद सामने आया गुजरात मामला
गुजरात विधानसभा में यह घटना तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस विधायकों को हंगामे के चलते निष्कासित कर दिया गया था। हंगामे के दौरान विधानसभा चेयरमैन के घायल होने के बाद यह ऐक्शन लिया गया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.