सुकमा हमला: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों के हमले पर भाजपा सरकारों को निशाने पर लिया है। राहुल ने आरोप लगाया है कि सरकार की गलत नीतियों को कारण देश में आतंरिक सुरक्षा की स्थिति बिगड़ी है।
अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, ‘सुकमा में माओवादी हमले में नौ सीआरपीएफ जवानों की जान जाना दुखद है। इस घटना से देश की आंतरिक सुरक्षा के बिगड़ने का अंदाजा लगाया जा सकता है। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि चरमपंथियों का हमारे सुरक्षा बलों पर किया गया यह विवेकहीन और नृशंस हमला है। पिछले साल भी नक्सलियों ने भीषण हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 26 जवान मारे गए थे। भाजपा सरकार ने उससे भी कोई सबक नहीं लिया।
सुरजेवाला ने नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आतंकवाद एवं नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया था जबकि नोटबंदी के बाद 23 बड़े नक्सली हमले हुए हैं जिसमें 97 सुरक्षाकर्मियों तथा 121 नागरिकों की जान गई है।