मुख्यमंत्री ने किया 21 करोड़ के नये संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण
रायपुर: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के दौरान आज शाम जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में लगभग 21 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। अत्याधुनिक वास्तुशिल्प पर आधारित इस विशाल भवन में भू-तल, प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल को मिलाकर कुल 216 कमरे हैं। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय अब इस नये भवन में एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। इससे आम जनता को अलग-अलग विभागों से संबंधित अपने कार्यों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा – यह नया भवन दंतेवाड़ा जिले को एक नई पहचान देगा। उल्लेखनीय है कि जनता और अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से इस नये भवन में पर्याप्त संख्या में प्रसाधन कक्ष भी बनाए गए हैं। इसमें तीन स्वचालित लिफ्ट भी लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन सभाकक्ष भी हैं। भवन में तीस किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है। इसके जरिए भवन में सौर विद्युत का भी उपयोग किया जाएगा। इसके फलस्वरूप बिजली के खर्च में काफी कमी आएगी। पूरे भवन को बस्तर अंचल की परम्परागत चित्रकला से भी सुसज्जित किया गया है। भू-जल संरक्षण के लिए भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली भी लगाई गई है। लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर. प्रसन्ना, कमिश्नर बस्तर श्री दिलीप वासनिकर और कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री सौरभ कुमार सहित अनेक अधिकारी और जिले के अन्य अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।