सरकार के नोटिस को चुनौती देगी रिलायंस
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कहा है कि वह ‘केजी बेसिन गैस चोरी’ मामले में 1.55 अरब डाॅलर के हर्जाने की माँग वाले नोटिस को न्यायाधिकरण में चुनौती देगी। कृष्णा-गोदावरी बेसिन में सरकारी तेल एवं गैस अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी के तेल क्षेत्र की सीमा के काफी करीब रिलायंस ने कुआँ खोदा था।
आरोप है कि उसके ऐसा करने से ओएनजीसी के तेल क्षेत्र से गैस रिसकर रिलायंस के कुएँ में आ गयी जिससे सरकारी कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है। आरआईएल ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा कि उसने किसी प्रकार किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है तथा उसे जिम्मेदारी ठहराकर किसी प्रकार के हर्जाने की माँग नहीं की जा सकती।