दिल्ली में 3 दिन तक सभी स्कूल बंद

दिल्ली में 3 दिन तक सभी स्कूल बंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली:  दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर आपात कैबिनेट बैठ के बाद दिल्ली के सीएम अर्विंद केजरीवाल ने अहम फैसलों की जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा, “अगले तीन दिन तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद को रखने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बदरपुर प्लांट से राख ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. दिल्ली में अगले पांच दिन तक किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. जनरेटर के इस्तेपाल पर भी पाबंदी लगाई है. दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश पर भी विचार कर रही है.”

दीवाली के बाद से आज सातवें दिन भी दिल्ली में जबरदस्त धुंध है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदूषण भी कल की तुलना में और ज्यादा हो गया है. मौसम विज्ञानी लोगों को घर में रहने या फिर मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है.

दिल्ली पिछले कुछ दिनों से गैस चेंबर बनी हुई है. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण की सिर्फ एक वजह नहीं है बल्कि कई कारणों से दिल्ली को ऐसा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

दीवाली की रात दिल्ली एनसीआर में छोड़े गए पटाखे इस हालात के लिए बड़े जिम्मेदार हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में खेतों में जलाई जा रही पराली से भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया.

दिल्ली में प्रदूषण का अभी क्या हाल है.

  • दिल्ली के पूसा रोड पर PM 2.5-500 से ज्यादा है जो खतरनाक स्तर पर माना जाता है
  • इसी तरह मथुरा रोड पर भी PM 2.5-500 से ऊपर है
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर भी PM 2.5-500 से ज्यादा है यानी इन सभी जगहों पर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है
  • दिल्ली से सटे नोएडा का भी यही हाल है जहां PM 2.5 आज सुबह के वक्त 500 से ज्यादा है
  • गुड़गांव में भी PM 2.5-500 से ज्यादा है.

कैसे बच सकते हैं आप इस कहर से

  • सारे निर्माण स्थल पर काम बंद होना चाहिए
  • अंतिम क्रिया में इलेक्ट्रिक का इस्तेमाल करें
  • सड़क पर पानी का छिड़काव हो
  • हर आदमी धूप-अगरबत्ती न जलाए
  • कागज, पत्ते न जलाएं
  • ट्रैफिक लाइट पर कार बंद करें
  • आसपास के इंडस्ट्री में पॉल्यूशन कम करने की जांच करें
  • कार पूलिंग- पैदल जाएं
  • ऑड-ईवन लागू करने का सही समय
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.