बैंकों के लुटेरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा: जेटली

बैंकों के लुटेरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा: जेटली
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा है बैंकों के लुटेरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. अरुण जेटली ने कहा है कि बैंकों के साथ घोटाला और धोखाधड़ी करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

वित्तमंत्री ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलेगी. उनका कहना है कि बैंकों का पैसा लूटकर देश छोड़ चुके लोगों को सजा देकर ऐसे मामले में उदाहरण पेश करने की जरूरत है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जेटली ने बैंक फ्रॉड मामले में कहा है कि सुपरवाइजरी एजेंसियों को इस मामले में आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है. उन्होंने बैंक मैनेजमेंट पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसे मामलों में बैंक मैनेजमेंट की लापवाही से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

आपको बता दें कि हीरा कमारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के एमडी मेहुल चौकसी पर मिली-भगत से पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ के घोटाले का आरोप है, जो मामला सार्वजनिक होने के बाद देश छोड़कर भाग चुके हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.