छठ की शुरुआत, सीएम नीतीश ने घाटों का लिया जायजा
पटना. नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है. कल खरना है. वहीं सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य 6 नवंबर की शाम में और दूसरा अर्घ्य 7 नवंबर की सुबह में दिया जाएगा.
इस सिलसिले में देशभर में तालाब, सरोबर और नदी के घाटों की सफाई जोरों पर है. पटना में गंगा घाटों के किनारे साफ-सफाई के साथ-साथ पूजा के लिए अन्य इंतजामों की तैयारियां जोरों पर है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. नीतीश कुमार आज पटना में कई घाटों पर जाकर पूजा की तैयारियों का जायजा लिया.