पीएनबी फर्जीवाड़ा पर बोले रविशंकर प्रसाद, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
नई दिल्ली : पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह सब कांग्रेस के शासन काल (2011) में शुरू हुआ था और उनकी सरकार के वक्त में जैसे ही यह सामने आया तो कार्रवाई की गई।
रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि नीरव मोदी की 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि आगे भी जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘जिनके घर ऐसे शीशे के हों जिसके टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं, वे पत्थर फेंकना बंद कर दें।’
‘छोटा मोदी’ पर पलटवार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नीरव मोदी को छोटा मोदी कहकर बीजेपी पर निशाना साधा था। इसे रवि शंकर प्रसाद ने शर्मनाक बताया।
उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों का सरनेम मोदी है तो क्या सबको नरेंद्र मोदी से जोड़ा जाएगा? रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में हारने वाली है और इसका गुस्सा वह ऐसे बयान देकर निकाल रही है।
उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस राजनीतिक शालीनता की सारी हदें लांघ देना चाहती है?