राज्योत्सव समापन में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में 5 नवम्बर को नया रायपुर में होने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2016 के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। नया रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री सिंह 5 नवम्बर को नई दिल्ली से विमान द्वारा शाम चार बजे रवाना होकर 5.30 बजे रायपुर (स्वामी विवेकानंद विमानतल माना) पहुंचेंगे और नया रायपुर में शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह भी होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सिने कलाकार, पद्म श्री सम्मान प्राप्त श्री अनुज शर्मा के आरूग बैंड और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री सोनू निगम के कार्यक्रम भी विशेष आकर्षण होंगे। श्री सिंह रायपुर से रात्रि 8.30 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम तथा राज्योत्सव के समापन समारोह के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, रायपुर (उत्तर) विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, आरंग के विधायक श्री नवीन मार्कण्डेय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पर्यटन, संस्कृति और जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, संस्कृति विभाग के संचालक श्री राकेश चतुर्वेदी, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार, कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संजीव शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।