नोटों का रंग बदलने से भ्रष्‍टाचार खत्‍म होने वाला नहीं : अखिलेश

नोटों का रंग बदलने से भ्रष्‍टाचार खत्‍म होने वाला नहीं : अखिलेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाराणसी. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रधानमंत्री मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की रैली में हिस्सा लिया और केंद्र के साथ-साथ यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने झूठे सपने दिखाकर देश की जनता को छलने का काम किया है. नोटबंदी या नोटों का रंग बदलने से भ्रष्टाचार खत्म होने वाला नहीं है.

गंगा की सफाई के नाम पर भी मोदी सरकार ने धोखा ही दिया है. उन्होंने सवाल किया कि जब केंद्र में साढ़े तीन साल और यूपी में 10 महीने से बीजेपी की सरकार है, तब भी भ्रष्टाचार क्यों नहीं रुक रहा और आखिर देश का 70 फीसद धन एक प्रतिशत लोगों के पास कैसे पहुंच गया? जुमला ही कहना है तो वे (बीजेपी) 15 लाख दे रहे हैं और हम चुनाव जीतने पर 30 लाख देंगे लेकिन हमसे हिसाब कोई मत मांगना क्योंकि जब 15 का वादा पूरा नहीं हुआ तो 30 का क्या पूरा होगा.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.