टाटा ग्रुप की कंपनियों से इस्तीफा देने को तैयार नहीं मिस्त्री, बने रहेंगे चेयरमैन
नई दिल्ली. टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री फिलहाल टाटा समूह में अपनी बाकी जगहों पर डटे हुए हैं और वह समूह की कारोबारी कंपनियों के चेयरमैन पद पर बने रहना चाहते हैं. मिस्त्री के एक करीबी सूत्र के अनुसार इन कंपनियों के चेयरमैन पद छोड़ने की फिलहाल उनकी कोई इरादा नहीं है. माना जा रहा है कि इंडियन होटल्स (IHCL) की 4 नवंबर और टाटा केमिकल्स की 10 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता मिस्त्री ही करेंगे. इन दोनों मीटिंग में कंपनियों के तिमाही रिजल्ट्स को मंजूरी दी जानी है.
गौरतलब है कि मिस्त्री को टाटा समूह की मुख्य धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमैन पद से 24 अक्टूबर को अचानक से हटा दिया गया था. लेकिन वह अब भी समूह की कारोबारी कंपनियों टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस, टाटा केमिकल्स, टाटा इंडस्ट्रीज और टाटा टेलीसर्विसेज के चेयरमैन हैं.