पश्चिम बंगाल : नवपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार की बंपर जीत

पश्चिम बंगाल : नवपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार की बंपर जीत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नवपाड़ा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार को भारी जीत मिली है, यहां टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह ने 63, 018 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ ही एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि अभी भी टीएमसी और ममता बनर्जी की लोकप्रियता बरकरार है। टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह को इस उपचुनाव मे कुल 111729 वोट हासिल हुए। वहीं भाजपा के उम्मीदवार को 38711 वोट हासिल हुए, जबकि सीपीएम उम्मीदवार को 35497 वोट, कॉग्रेस को 10527 वोट मिले।

वहीं उलूबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी को 40829 वोट, भाजपा उम्मीदवार को 17625 वोट और सीपीआईएम को 8576 वोट मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में हुए उपचुनाव में दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

आज जिस तरह से केंद्र सरकार का आखिरी पूर्णकालिक बजट पेश हो रहा है, ऐसे में राजस्थान में भाजपा के उम्मीदवार का खराब प्रदर्शन पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.