सईद की पार्टी को आतंकी लिस्ट में डाल सकता है अमरीका

सईद की पार्टी को आतंकी लिस्ट में डाल सकता है अमरीका
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद: जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी अब अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल की जा सकती है। भारत के दबाव के बाद अमरीका हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकी संगठन घोषित कर सकता है। पिछले माह नजरबंदी से रिहा होने के बाद हाफिज ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में भाग लेने की बात कही थी।

सूत्रों के मुताबिक भारत ने अमरीका से हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए आग्रह किया था जिसे ट्रम्प प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। भारत ने दोनों देशों के बीच 18-19 दिसम्बर के बीच हुई वार्ता के दौरान अमरीका के सामने यह बात रखी थी। हालांकि हाफिज सईद की पार्टी को लेकर व्हाइट हाऊस पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी चुका है कि वह जल्द ही इस पर विचार करेगा।

हाल ही में अमरीका ने हाफिज सईद की रिहाई पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा था कि हमने इसे आतंकी घोषित कर 10 मिलियन डॉलर की घोषणा की है जिसे पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.