सूरजपुर : सरहरी हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का गृहमंत्री ने किया भूमि पूजन

सूरजपुर : सरहरी हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का गृहमंत्री ने किया भूमि पूजन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सूरजपुर:मंत्री छ.ग. शासन, गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री रामसेवक पैकरा द्वारा शा.उ.मा.वि. सरहरी वि.ख. प्रतापपुर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सरहरी हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य में भूमिपूजन कार्यक्रम के प्रांरभ में हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। श्री सी.पी. चतुर्वेदी ने मां सरस्वती एवं विश्वकर्मा भगवान का पूजन कराया। श्री पैंकरा ने भूमि पूजन कर अपना आशीष दिया। उन्होेंने कहा कि सरहरी में पहले हमने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी खुलवाये अब आज हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर रहे हैं। यहॉ छात्राओं की संख्या अधिक है। पहले यहॉ की बेटियां उच्च शिक्षा के लिए दूर जाती थी। हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलने से दूर जाने की समस्या समाप्त हो गई थी। अब भवन की समस्या भी समाप्त हो जायेगी। गृहमंत्री श्री पैंकरा ने कहा कि छात्राओं से कहा कि सरस्वती सायकल का लाभ लेकर रोज स्कूल आये। और मन लगाकर पढ़ाई करे। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री रामधन राजवाड़े, श्री लाल संतोष सिंह, श्री अम्बिका जायसवाल, श्रीमती सकुन्तला सिंह, शाला समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द कुशवाहा, श्री नंदा यादव, रूद्र कुशवाहा, एस.डी.ओ.पी. पी.डब्ल्यू.डी. सूरजपुर, प्राचार्य श्री आर.सी. यादव, प्रधानपाठक एस.ओ. किण्डो, श्री इन्द्रबली कुशवाहा, श्री पंचन सिंह, शिवपाल कुशवाहा, श्री देवेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं मा.शा./हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.