पटना में हाफ मैराथन का उद्घाटन करने पहुंचे मिल्खा सिंह

पटना में हाफ मैराथन का उद्घाटन करने पहुंचे मिल्खा सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : महान धावक मिल्खा सिंह ने एथलेटिक्स को किसी भी खेल की रीढ़ बताते हुए आज यहां सरकार से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों की सुविधाएं मुहैया कराने को कहा. मिल्खा सिंह ने सरकार से प्रतिभावान बच्चों को मुफ्त में रहने, स्कूल और दूसरी सुविधाओं के साथ समर्पित कोच मुहैया कराने को कहा ताकि वे हर स्तर पर पदक जीत सकें.

पटना में हाफ मैराथन का उद्घाटन करने पहुंचे मिल्खा ने कहा, अगर ऐसा किया जाता है, तो हम हर स्तर पर पदक जरुर जीत सकते हैं. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जतायी कि 120 करोड़ के आबादी के देश में बीते 60 साल में फिर से कोई दूसरा मिल्खा सिंह नहीं निकल सका. उन्होंने उम्मीद जतायी की प्रतिभावान युवाओं से भरे बिहार में अगर सरकार फुटबाल, हाॅकी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक जैसे खेलों के लिये अकादमी बनाती है तो मिल्खा सिंह की तरह खिलाड़ी सामने आ सकते हैं.

मिल्खा ने कहा कि वह पहली पटना हाफ मैराथन में इसलिए आये हैं ताकि युवाओं को प्रेरित कर सकें जो राज्य और देश के लिये कमाल कर सकते हैं. खेलों को बढ़ावा देने के लिये ऐसी मैराथन का आयोजन देश के दूसरे हिस्सों में भी किया जाना चाहिए.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.