अमेरिकी बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी

अमेरिकी बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सोल: अमेरिका ने उत्तर कोरिया को अपनी शक्ति दिखाने के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर से दो सुपरसोनिक बमवर्षक उड़ाए. यह उसका जापान और दक्षिण कोरिया के साथ रात में पहला संयुक्त हवाई अभ्यास था. अमेरिकी प्रशांत वायु बल ने एक बयान में कहा कि गुआम से दो बी-1बी लांसर बमवर्षकों ने मंगलवार देर रात जापान सागर के आसपास उड़ान भरी.

मेजर पैट्रिक एप्पलगेट ने एक बयान में कहा कि रात को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से अपने सहयोगियों के साथ उड़ान भरना और प्रशिक्षण अमेरिका, जापान तथा कोरिया गणतंत्र (दक्षिण कोरिया) के बीच एक महत्वपूर्ण क्षमता है.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बमवर्षकों ने उड़ान भरी और हवा से जमीन पर मिसाइल दागने का परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों की पृष्ठभूमि में यह अभ्यास किया गया.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.