पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी को बताया आतंकवादी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी को बताया आतंकवादी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली:  पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना हुआ आतंकवादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ मुसलमानों के खून से रंगे हुए हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए ये बात कही।
आसिफ ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘सुषमा स्वराज ने हम पर आतंकवाद का निर्यात करने का आरोप लगाया है। एक आतंकवादी खुद भारत का प्रधानमंत्री है।’

उन्होंने कहा, ‘गुजरात में मारे गए मुसलमानों के खून से उनके हाथ से रंगे हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत का शासन एक आतंकवादी पार्टी आरएसएस के हाथ में है। आसिफ ने कहा कि भारत में मुसलमानों को गौरक्षा के नाम पर मारा जा रहा है। इतना ही नहीं दलित, मुसलमान, इसाई सबकी हालत एक जैसी है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी इसलिये जीतकर आई क्योंकि वहां पर सांप्रदायिक सवर्ण हिंदुओं ने उसे वोट दिया।

पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की बयानबाजी इन दिनं बढ़ी है। खासकर संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पूरी दुनिया के सामने भारत ने पोल खोलकर रख दी। संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जहां भारत ने आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं वहीं पाकिस्तान ने लश्कर ए तौयबा, जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन बनाया है। स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का निर्यात कर रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.