अमेरिका में 100 साल बाद दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा

अमेरिका में 100 साल बाद दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन: उत्तरी अमेरिका में 99 सालों के अंतराल के बाद सोमवार को पूर्ण सूर्यग्रहण लगा। इस दौरान अमेरिका के 14 राज्यों में कुछ देर के लिए अंधेरा हो गया। वहीं, सूर्य ग्रहण को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने भी देखा।

‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका में हर जगह पूर्ण सूर्यग्रहण जबकि दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप महाद्वीप में कुछ जगहों पर आशिंक सूर्यग्रहण दिखा।

सूर्यग्रहण सबसे पहले अमेरिका के ओरेगोन में लिनकोलन समुद्र तट पर स्थानीय समयानुसार नौ बजकर पांच मिनट पर दिखाई दिया।
वाशिंगटन में सोमवार को दिखे सूर्य ग्रहण के शुरुआती पलों में चंद्रमा ने सूर्य को ढकना शुरू किया। इसके बाद धीरे धीरे चंद्रमा सूर्य के आगे आता गया, जिससे कुछ पलों के लिए सूरज भी चांद की तरह दिखाई देने लगा।

वहीं, आखिरी चरण में चंद्रमा पूरी तरह सूर्य के आगे आ गया, इससे सूर्य अंगूठी के छल्ले में लगे हीरे सा चमक उठा। इस दौरान नासा (NASA) ने चार घंटे तक ‘ग्रेट अमेरिकन इक्लिप्स’ नाम से ग्रहण पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.