IPL 2017: पुणे से हारकर आरसीबी प्लेऑफ की होड़ से बाहर

IPL 2017: पुणे से हारकर आरसीबी प्लेऑफ की होड़ से बाहर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) को श‍निवार को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के हाथों 61 रनों से करारी हार मिली। पुणे ने 3 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में कप्तान विराट कोहली के अर्द्धशतक (55) के बावजूद आरसीबी 9 विकेट पर 96 रन ही बना पाई। इस हार के साथ आरसीबी प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई। पुणे 9 मैचों से 10 अंकों के साथ चौथे क्रम पर बना हुआ है जबकि आरसीबी के 10 मैचों से मात्र 5 अंक है और वह सातवें क्रम पर हैं।

विराट ने दिखाया दम पर मिली हार

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड जयदेव उनादकट का शिकार बने। उनादकट ने उन्हें 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। एबी डीविलियर्स का बल्ला पुणे के खिलाफ खामोश रहा और उन्हें 3 रन पर फर्गुसन ने मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट करवा दिया। केदार जाधव 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। सचिन बेबी भी वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सिर्फ 2 रन पर स्मिथ को अपना कैच थमा बैठे। स्टुअर्ट बिन्नी फर्गुसन की गेंद पर चकमा खा बैठे और सिर्फ एक रन पर अपना विकेट गवां दिया। उनका कैच वाशिंगटन सुंदर ने पकड़ा। पवन नेगी को स्पिनर इमरान ताहिर ने 3 रन पर क्रिस्टियन के हाथों कैच आउट करवाया। एडम मिलने को इमरान ताहिर ने अपना शिकार बनाया और 5 रन पर स्मिथ के हाथौं कैच करवाया। कप्तान कोहली ने कप्तानी पारी खेली और 48 गेंदों पर 55 रन बनाए। कोहली का कैच क्रिस्टियन की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने पकड़ा। सैमुअल बद्री को इमरान ताहिर ने 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रीनाथ अरविंद 8 और युजवेंद्र चहल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ताहिर ने 3 विकेट लिए जबकि फर्ग्यूसन को 2 विकेट मिले।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.