दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश ने किया रोड शो

दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश ने किया रोड शो
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का आगाज करने आये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. सीएम ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बेहतर परिणाम दिख रहे हैं. इसे देखते हुए अन्य राज्यों में भी शराबबंदी होनी चाहिए.  मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के आलोचक कहते थे कि  इससे राजस्व में कमी आयेगी, लेकिन पिछले साल की तुलना में राजस्व बढ़ा  है.

यही नहीं बिहार में शराबबंदी के बाद अपराध में भी कमी आयी है. बिहार  को बेवजह कानून-व्यवस्था के नाम पर बदनाम किया जाता है,  लेकिन दिल्ली और अन्य राज्यों से बेहतर कानून का राज बिहार में है. दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या को देखते हुए जदयू अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ नगर निगम के चुनाव में उतरा है. चुनावी अभियान को गति देने और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने बुराड़ी चौक से इंद्रप्रस्थ छठ घाट तक रोड शो किया.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.