मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित पहुना में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। परिषद के सदस्यों ने परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञानस्थली सारंगढ़ में 20 दिसंबर को आयोजित जयंती कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने परिषद् के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर श्री साय को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, सुश्री कामदा जोल्हे, परिषद के अध्यक्ष श्री देवनारायण वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नंदराम सुमन सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।