मुख्यमंत्री ने रायपुर पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खड़गे की अगवानी की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आज रात राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनकी अगवानी की। श्री खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन‘ में शामिल होंगे। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।