राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को मुख्यमंत्री बघेल ने स्मृति चिन्ह भेंट किये
रायपुर : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान कोसा के वस्त्र भेंट किए। साथ ही उन्होंने राज्य के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार आदि से तैयार उत्पाद और बस्तर के बेल मेटल से निर्मित कलाकृति भी राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को भेंट की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने श्री बघेल को ‘राष्ट्रपति भवन चित्रित‘ काष्ठ कलाकृति और स्मृति चिन्ह भेंट किया।