मुख्यमंत्री से राठौर क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राठौर क्षत्रिय समाज रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक विषयों पर चर्चा की और राज्य में सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री लक्ष्मीकांत राठौर, शरद कुमार, मुकेश राठौर, जितेन्द्र, रघुनंदन, अनिल राठौर, विजय राठौर, राजेन्द्र एवं सुधीर राठौर शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।